---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सिगरेट खरीदने के विवाद में चले पत्थर, छात्रों ने मचाया उत्पात

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर स्थित एच ब्लॉक मार्केट में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत छात्रों ने सिगरेट खरीदने को लेकर दुकानदार से विवाद कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 18, 2025 19:36
Greater Noida Students Vandalize Over Market

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर स्थित एच ब्लॉक मार्केट में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत छात्रों ने सिगरेट खरीदने को लेकर दुकानदार से विवाद कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

कार में सवार होकर पहुंचे थे
आधा दर्जन से अधिक युवक एक कार में सवार होकर मार्केट पहुंचे थे। वह नशे की हालत में थे और एक दुकान पर सिगरेट खरीदने को लेकर दुकानदार से बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और छात्रों ने दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर चलने पर मौके से दुकानदार भाग गए। घटना के बाद आरोपित युवक अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी से हुई कुछ छात्रों की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही बीटा-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कुछ छात्रों की पहचान हो चुकी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि मार्केट में देर रात तक नशे में धुत युवकों का जमावड़ा आम हो गया है, जिससे माहौल खराब हो रहा है। रोजाना होने वाली दुकानदारी पर भी इसका असर पड़ता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: पहले की प्रेमिका की हत्या फिर ग्रेटर नोएडा में चेहरे पर पेट्रोल डालकर जलाया, जानें पुलिस ने क्या किया

First published on: Aug 18, 2025 07:36 PM

संबंधित खबरें