---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में पानी भरने से मचा हाहाकार, गाड़ियों तक नहीं पहुंच पाए निवासी

Greater Noida News: भारी बारिश के बाद शनिवार को सोसायटी के अंदर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों से लेकर पार्किंग तक हर जगह गंभीर जलभराव देखने को मिला। यहां 3 हजार फैमिली रहती है। आलम यह रहा कि लोग अपनी गाड़ी की पार्किंग तक नहीं पहुंच पाएं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 12, 2025 19:36
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में पानी के बीच से जाता स्कूटी सवार युवक।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की पाॅश सोसायटी में शामिल पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निवासी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव में त्रस्त है। भारी बारिश के बाद शनिवार को सोसायटी के अंदर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों से लेकर पार्किंग तक हर जगह गंभीर जलभराव देखने को मिला। यहां 3 हजार फैमिली रहती है। पानी भरने से यहां रहने वाले हजारों लोग बेहाल हैं। आलम यह रहा कि लोग अपनी गाड़ी की पार्किंग तक नहीं पहुंच पाएं।

अपने ही घर में कैद होने को मजबूर

लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर अपने सपनों का घर खरीदने वाले लोग आज अपने ही घर में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। पैदल चलना तो दूर वाहन तक निकालना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी में पानी भरने से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। एक वीडियो में पानी के अंदर से युवक स्कूटी चलाकर जाता हुआ दिख रहा है।

---विज्ञापन---

हर साल होती है यही समस्या

सोसायटी में रहने वाले राहुल का कहना है कि यह समस्या हर साल सामने आती है, लेकिन सोसायटी प्रबंधन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। ड्रेनेज व्यवस्था की खामियों और सुधार न होने की वजह से बारिश का पानी सोसायटी में जमा हो जाता है। धीरे-धीरे यह स्थिति गंभीर रूप ले लेती है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। बारिश के दौरान लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।

करोड़ों के हैं विला

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने बिल्डर को मोटी रकम देकर विला खरीदा है। यहां हजारों विला है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। करोड़ों रूपये देने के बाद भी उनको सुविधा के नाम पर बस आश्वासन ही मिल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश को मिलेगी गति, अमेरिका से तकनीक लेकर 50 देशों में होगा उत्पादों का निर्यात

First published on: Jul 12, 2025 07:36 PM

संबंधित खबरें