Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा निक्की भाटी हत्याकांड में ताजा अपडेट आया है। दरअसल, हत्याकांड के मुख्य आरोपी निक्की के पति विपिन भाटी की लड़कियों के साथ चैट सामने आई है। विपिन को एक लड़की के साथ देखे जाने की बात भी उठी थी और एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके चलते विपिन पर अवैध संबंध होने का आरोप लगा। वहीं अब लड़कियों के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट मिलने से केस की जांच को नया मोड़ मिल गया है।

निक्की के चचेरे भाई का खुलासा
निक्की के चचेरे भाई अमित पायला ने बताया है कि विपिन के कई लड़कियों के साथ संबंध थे, जिसका मेरी बहन विरोध किया करती थी। यही वजह रही कि विपिन अक्सर निक्की के साथ मारपीट करता था। वह निक्की पर लगातार इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करने का दबाव भी बना रहा था। लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए वह अपने आप को अविवाहित बता रहा था, लेकिन उसको डर था कि कहीं निक्की के इंस्टाग्राम से उन्हें यह पता चल जाए कि वह शादीशुदा है।
क्या हुआ था निक्की के साथ?
बता दें कि 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। आरोप निक्की के पति विपिन, सास दयावती, ससुर सतवीर और जेठ रोहित पर लगे। सास पर तेजाब छिड़कने और विपिन पर आग लगाने के आरोप हैं। निक्की की बहन कंचन ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निक्की के बेटे ने पुलिस को बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने मम्मी के साथ पिता और दादी की हैवानियत का मंजर बयां किया।
Imagine a little boy forced to watch his mother burn. That’s what 6-year-old Nikki’s son saw when her husband, Vipin, along with his family, set her on fire over dowry demands. Nikki pleaded for help as her sister recorded the horrifying moment, but she later died with 90% burns.… pic.twitter.com/03fIAtlmwI
---विज्ञापन---— The Letter S (@WhyTheLetter_S) August 24, 2025
अवैध संबंध और इंस्टाग्राम रील्स
निक्की हत्याकांड की वजह दहेज की मांग, अवैध संबंध और इंस्टाग्राम रील्स बताई जा रही हैं। कंचन और निक्की के पिता का कहना है कि निक्की को 36 लाख रुपये और लग्जरी कार के लिए तंग किया जा रहा था। विपिन के कई लड़कियों के साथ अवैध संंबंध थे, जिनका निक्की विरोधी करती थी तो उसके साथ मारपीट होती थी। विपिन को निक्की के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रॉब्लम थी, क्योंकि लड़कियों के सामने उसके शादीशुदा होने का खुलासा होने का डर भी था।