---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा स्टेट ऑफ द आर्ट अस्पताल, जानें क्या हैं नया अपडेट

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में हो रहे विकास कार्य को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जेवर एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी समेत कई अन्य परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 5, 2025 19:33
Noida internatioanl airport, Noida News, Noida, Jewar Airport, Yamuna International Airport Private Limited, YIAPL, Noida, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा समाचार, नोएडा, जेवर एयरपोर्ट, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, वाईआईएपीएल, नोएडा
नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में हो रहे विकास कार्य को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जेवर एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी समेत कई अन्य परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने कहा है कि सभी विकास कार्य को समय से पूरा करें। यहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार लाया जाए। युवाओं को रोजगार का मिलेगा तो वह किसी अन्य शहर की तरफ रूख नहीं करेगा। 45000 करोड़ के निवेश को लेकर यूपी सरकार सजग है।

डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत प्राधिकरण ने 43,750 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 45,148.41 करोड़ के 280 प्रोजेक्ट्स का आवंटन किया है, जिससे अनुमानित 1.32 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जिन योजनाओं को एलओआई जारी हो चुकी है, उनकी भूमि जल्द उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी कीमत पर उन आवंटियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे विकास को गति मिलेगी।

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट के पास बनेगा स्टेट ऑफ द आर्ट अस्पताल

मंत्री नंदी ने निर्देश दिए है कि जेवर एयरपोर्ट के पास देश-विदेश की नामी कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर भूखंड आवंटित किए जाएं। उन्होंने एयरपोर्ट क्षेत्र में अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना पर भी सहमति जताई। यह अस्पताल स्टेट आॅफ द आर्ट होगा। यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों का इलाज होगा।

फिल्म सिटी के लिए 1095 दिन निर्धारित

सेक्टर 21 में बन रही अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया गया। फिल्म सिटी का निर्माण मैसर्स वेव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। कंपनी को भूमि का कब्जा सौंपा जा चुका है और पहला चरण 1095 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है। पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है।

---विज्ञापन---

मेडिकल डिवाइस पार्क की समीक्षा

सेक्टर 28 में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में 89 भूखंडों का आवंटन हो चुका है और 6 यूनिट्स पर निर्माण कार्य शुरू है। सेक्टर 10 में ईएमसी 2.0 योजना के तहत मैसर्स हैवल्स लिमिटेड समेत कई कंपनियों को एलओआई जारी की जा चुकी है। भारत की पहली उत्तर भारत स्थित सेमीकंडक्टर यूनिट यहां स्थापित होने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा मैसर्स फॉक्सकॉन और एचसीएल के संयुक्त प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। हीरानंदानी ग्रुप की एक अन्य परियोजना को भी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।

फिनटेक सिटी और डाटा सेंटर पर चर्चा

मंत्री को अवगत कराया गया कि सेक्टर 28 में डाटा सेंटर पार्क और एक नया आईटी-आईटीईएस पार्क विकसित किया जा रहा है। फिनटेक सिटी की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसका निर्माण 350 एकड़ में पीपीपी मोड पर किया जाएगा। सेक्टर 33 में बन रहे टॉय पार्क में अब तक 140 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। अन्य क्षेत्रों में एमएसएमई, हेंडीक्राफ्ट, फर्नीचर और अपैरल पार्क जैसी परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं।

मथुरा में हेरीटेज सिटी, आगरा में अर्बन सेंटर की योजना

राया अर्बन सेंटर के अंतर्गत मथुरा में हेरीटेज सिटी का निर्माण पीपीपी मोड पर होगा। इसी प्रकार आगरा में 12,000 हेक्टेयर क्षेत्र में अर्बन सेंटर के लिए मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। इसे न्यू आगरा के नाम से जाना जाएगा। मंत्री नंदी ने स्मार्ट विलेज योजना, तालाबों के सौंदर्यीकरण, गौशालाओं के संचालन और विद्यालयों के कायाकल्प कार्यों की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोट बदलने के नाम पर ठगी कर खरीदी आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला

First published on: Jul 05, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें