---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में मां ने दो बच्चों संग छत की रेलिंग से फंदा लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर में घरेलू विवाद से आहत मां ने दो मासूम बच्चों के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 4, 2025 22:48

जुनैद अख्तर/नोएडा 

ग्रेटर नोएडा स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराने हैबतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ छत की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

---विज्ञापन---

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 35 वर्षीय आरती, उसकी छह वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह पुलिस को डायल-112 के माध्यम से मिली। बताया गया कि परिजन तीनों को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पुष्टि की कि मौत फंदा लगाने से हुई है।

घरेलू विवाद बना आत्महत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरती का अपने पति से किसी घरेलू मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था। इससे आहत होकर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर घर की ऊपरी मंजिल पर गई और रेलिंग से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह के समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे, लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

 

क्या वक्फ संशोधन विधेयक से आप सहमत हैं?

View Results

इलाके में पसरा मातम, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन किसी प्रकार की मजबूरी या उकसावे की जांच की जा रही है। पुलिस मृतका के पति और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

मानसिक तनाव की भी हो रही जांच

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या मृतका किसी मानसिक तनाव से जूझ रही थी या उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 04, 2025 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें