---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भरी हुंकार, 30 जुलाई को आर-पार की लड़ाई का ऐलान

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किसानों ने हुंकार भरी है कि 30 जुलाई को प्राधिकरण से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों का कहना है कि इस बार वह अपना हक लेकर रहेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 9, 2025 19:25
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में महापंचायत को लेकर मीटिंग करते किसान।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किसानों ने हुंकार भरी है कि 30 जुलाई को प्राधिकरण से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए किसानों ने गांवों में जन जागरण अभियान चलाना शुरू कर दिया है। किसानों की मांगों पर हर बार आश्वासन दे दिया जाता है। किसानों का कहना है कि इस बार वह अपना हक लेकर रहेंगे। 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत की तैयारी के मद्देनजर बुधवार को दनकौर कस्बे में वीरू नागर के आवास पर किसानों की मीटिंग हुई।

किसानों की मुख्य मांगे

किसानों की मांग है कि 6 प्रतिशत के भूखंड सभी किसानों को आवंटित किए जाएं जो अधिग्रहण से प्रभावित है। भूमि अधिग्रहण बिल को लागू किया जाए। बढ़ा हुआ मुआवजा तत्काल मिलना चाहिए। सर्वे को काम को ठीक से कराया जाए।

---विज्ञापन---

किसानों ने मीटिंग में रखी अपनी बात

बुधवार को दनकौर कस्बे में हुई मीटिंग में किसानों ने कहा है कि 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत में दनकौर से सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर पवन खटाना, रॉबिन नागर, लाला यादव, धर्मपाल स्वामी, सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, अजीत चाहत, चंद्रपाल बाबू, भगत सिंह प्रधान, विनोद पंडित ने किसानों की आवाज बुलंद की है।

पुलिस ने शुरू की तैयारी

30 जुलाई को किसानों द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है। ऐसे में पुलिस ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पुलिस बल तैनात रहेगा। महापंचायत वाले दिन किसानों ने प्राधिकरण पर तालाबंदी का ऐलान किया है। ऐसा न होने पाए इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी करनी शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास कपड़ा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, कंपनियों को आवंटित होंगे भूखंड

First published on: Jul 09, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें