---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Video: धू-धू कर जली फैक्ट्री, सबकुछ जलकर राख, ग्रेटर नोएडा में जानें कैसे हुआ भीषण अग्निकांड?

Greater Noida Factory Fire Video: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें जलकर पूरी फैक्ट्री राख हो गई। फैक्ट्री में लगी भयानक आग के वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर एक बार तो दिल दहल जाएगा। पढ़ें ग्रेटर नोएडा से प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 15, 2025 09:46
Greater Noida | Factory Fire | Chemical Factory
ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री में एक चिंगारी भड़कने से भयंकर आग लगी।

Greater Noida Factory Fire Video: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात भयंकर आग लग गई थी, जिसके वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग में जलकर फैक्ट्री राख हो गई। फैक्ट्री धू-धू कर जली। आग इतनी विकराल थी कि बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।

फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जब आग लगी तो अंदर कई बार तेज धमाके हुए, जिनकी आवाज सुनकर लोगों का दिल दहल गया। धमाकों की आवाज सुनकर एक बार तो लोगों में अफरातफरी मच गई थी। अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माली नुकसान काफी हुआ है। फैक्ट्री मालिक ने करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

---विज्ञापन---

 

टुडोक इंडस्ट्री में लगी आग

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बादलपुर इलाके में आमका रोड पर टुडोक इंडस्ट्री है। यह पूरी तरीके से केमिकल फैक्ट्री है। शनिवार रात फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी। आग ने पूरी तरह से फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री धू-धू कर आग में जलकर राख हो गई। पुलिस टीमें, फायर यूनिट के अलावा कई अन्य बचाव दल मौके पर आकर राहत कार्य में जुटे। आग की विकरालता को देखते हुए 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।

फायर कर्मियों का कहना है कि गोदाम में केमिकल्स वाला पेंट रखा है, जिसकी वजह से आग फैल गई। ड्रम गिरने से पेंट फैल गया और आग भड़कती चली गई। 21 दमकल वाहनों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जिला दमकल विभाग अधिकारी प्रदीप कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि दमकलकर्मियों ने फर्ती दिखाते हुए आग को आसपास की फैक्ट्रियों तक पहुंचने से समय रहते रोक लिया।

 

First published on: Jun 15, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें