Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की एग्जाॅटिका ड्रीम वैली सोसायटी में रहने वाले विजय वर्मा से साइबर ठगों ने 50 लाख की ठगी कर ली। विदेशी स्टॉक मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में आए और खुद को शेयर बाजार से जुड़ी एक नामी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीड़ित को झूठी वेबसाइट के जरिये निवेश करने के लिए कहा। झांसे में लेकर ठगी करने के बाद आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया।
फर्जी मुनाफे का दिखाया सपना
विजय वर्मा ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं और शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। इसी साल 15 फरवरी को एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल और मैसेज आया। कॉलर ने खुद को बुल्समार्केट कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए विदेशी स्टॉक मार्केट में निवेश की ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव रखा।
छोटे निवेश से बढ़ाया विश्वास
पीड़ित को शुरुआत में कम रकम निवेश कर अच्छा मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। मार्च और अप्रैल के बीच उन्होंने तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 14 बार में 50 लाख 51 रुपये ट्रांसफर कर दिए। तब तक उनको ठगी का एहसास नहीं हुआ था।
नकली वेबसाइट, टैक्स के नाम पर मांगी और रकम
जब विजय वर्मा ने अपनी मूल राशि और मुनाफा निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 30 पर्सेंट टैक्स जमा करने की मांग की। रकम न देने पर आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया और वेबसाइट भी बंद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत 7 जुलाई को पोर्टल पर की थी। साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।