Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा और धूम मानिकपुर गांवों की जमीनों को शामिल कर बसाए जा रहे ईकोटेक-16 सेक्टर का विकास अब तेजी से होगा. प्राधिकरण इस क्षेत्र में तीन नई पेरीफेरल रोड का निर्माण कराने जा रहा है, जिससे उद्यमियों और स्थानीय लोगों दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा.
रुके हुए थे विकास कार्य
अब तक जमीन विवादों के चलते इस क्षेत्र में विकास कार्य रुके हुए थे, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद प्राधिकरण ने करीब 42 करोड़ रुपये की लागत से तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है. इन सड़कों की चैड़ाई 24 मीटर, 60 मीटर और 80 मीटर होगी. खास बात यह है कि 60 और 80 मीटर चैड़ी सड़कों पर सर्विस लेन भी बनाई जाएंगी, जिससे यातायात और कनेक्टिविटी बेहतर हो सके.
भूखंडों पर कब्जा मिलना होगा आसान
इन सड़कों के बनने से उद्यमियों को उनके आवंटित भूखंडों पर कब्जा मिलना आसान हो जाएगा, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी. साथ ही यह इलाका 130 मीटर रोड और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएगा. ऐसा होने से लोगों को आसान सफर की सुविधा मिलेगी.
काम अगले महीने से होगा शुरू
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा और इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि जिन एजेंसियों को निर्माण कार्य दिया जाएगा, उनकी पांच वर्षों तक सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी ताकि सड़कें जल्द खराब न हों.
नॉलेज पार्क-5 का मिनी डी पार्क संवरेगा
ग्रेनो प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नॉलेज पार्क-5 में मौजूद मिनी डी पार्क को भी संवारने जा रहा है. पार्क में आवश्यक मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे. साथ ही 3 वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी एक ही एजेंसी को सौंपी जाएगी. इस काम पर लगभग 21 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
म्यू-1 सेक्टर में ग्रीनबेल्ट चमकेगी
सेक्टर म्यू-1 की सर्विस लेन पर ग्रीनबेल्ट विकसित की जाएगी. हरियाली बढ़ाने के लिए किए जा रहे इस कार्य पर 46 लाख रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ेंः IPS पूरन कुमार सुसाइड में बड़ा खुलासा, 10 आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप