---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में बिल्डर की वजह गांव के लोग पानी को तरसे, सीईओ से लगाई गुहार

Yamuna authority: यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के एक गांव में इन दिनोंं लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। गांव के लोगों का आरोप है कि बिल्डर की वजह से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। बिल्डर द्वारा 10 मोटरों से लगातार पानी निकाले जाने के कारण गांव का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 22, 2025 21:04
yamuna Authority
yamuna Authority

Yamuna authority: ग्रेटर नोएडा में एक बिल्डर की वजह से गांव के लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। मंगलवार को गांव के लोगों ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से मिलकर इसकी शिकायत की है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा लगाई गई करीब 10 मोटरों से लगातार पानी निकाले जाने के कारण गांव का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके चलते गांव में पानी निकाले जाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।

गांव के नल और सबमर्सिबल पंप बंद

---विज्ञापन---

चपरगढ़ गांव निवासी प्रकाश, चरणसिंह और ब्रजपाल सहित लगभग 25 लोगों ने मंगलवार को यमुना अथॉरिटी के सीईओ को इस मामले में शिकायत पत्र सौंपा। लोगों का कहना है कि गांव के पास एक बिल्डर ने अवैध रूप से मोटरें लगा रखी हैं। इनसे लगातार पानी निकाला जा रहा है। भूजल स्तर गिरने से गांव के अधिकतर नल और सबमर्सिबल पंप काम नहीं कर रहे हैं। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई है। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिल्डर से इस समस्या के बारे में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

बिल्डर के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन

---विज्ञापन---

अब लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बिल्डर के खिलाफ एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल वे अथॉरिटी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के चपरगढ़ गांव में पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। एक बिल्डर द्वारा लगाई गई करीब 10 मोटरों से लगातार पानी निकाले जाने के कारण गांव का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है।

बिल्डर पर लगा आरोप

लोगों का कहना है कि गांव के पास एक बिल्डर ने अवैध रूप से मोटरें लगा रखी हैं। इनसे लगातार पानी निकाला जा रहा है। भूजल स्तर गिरने से गांव के अधिकतर नल और सबमर्सिबल पंप काम नहीं कर रहे हैं। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई है। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिल्डर से इस समस्या के बारे में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

First published on: Apr 22, 2025 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें