---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के इस कदम से 47 किसान मालामाल, गांव नहीं अब शहर में रहेंगे अन्नदाता

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बुधवार को 47 किसानों को छह फीसदी आबादी के प्लॉट दिए हैं। प्लॉट पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए अथॉरिटी के प्रति आभार जताया। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन किसानों को आवंटन पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 16, 2025 20:27
Greater Noida authority and farmers
Greater Noida authority and farmers

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा के 47 किसानों को बुधवार को छह फीसदी आबादी के प्लॉट मिल गए। बताया जा रहा है कि जिसमें समान आकार के 13 प्लॉटों का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया गया। बुधवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटीके बोर्ड रूम में ड्रॉ संपन्न कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रॉ प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई गई।

प्लॉट के लिए सीईओ से लगाई थी गुहार

---विज्ञापन---

दरअसल, मलकपुर के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय प्लॉट लंबित थे। इन किसानों ने प्लॉट पाने के लिए अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी। सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी आवासीय शीघ्र देने के निर्देश दिए। इन किसानों को अब आवासीय प्लॉट मिल गए हैं।

26 किसानों को सीधे मिला प्लॉट

---विज्ञापन---

अथॉरिटी के भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा ने बताया कि मलकपुर के कुल 47 किसानों को छह फीसदी प्लॉट दिया जाना था, जिनमें समान आकार वाले 13 प्लॉटों का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया गया। 8 प्लॉटों से जुडे़ किसानों के बीच आपसी सहमति बन जाने से उनको भी प्लॉट आवंटित कर दिए गए। इस तरह कुल 21 भूखंडों का आवंटन आपसी सहमति से हो गया। शेष 26 प्लॉट अलग-अलग आकार के होने के कारण अथॉरिटी से किसानों के नाम सीधे आवंटित कर दिए गए।

किसानों ने जताई खुशी

विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। प्लॉट पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए अथॉरिटी के प्रति आभार जताया। अथॉरिटी के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन सभी किसानों को आवंटन पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

अन्य पात्र किसानों को जल्द मिलेंगे प्लॉट

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि मलकपुर की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अन्य गांवों के सभी पात्र किसानों को आबादी प्लॉट शीघ्र दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नियोजन के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 16, 2025 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें