---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 40 हजार वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तुगलपुर के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया. इस दौरान करीब 40,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. बताया गया कि कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 6, 2025 14:15

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तुगलपुर के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया. इस दौरान करीब 40,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. बताया गया कि कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे. प्राधिकरण की टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. टीम ने मौके पर मौजूद अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर जमीन को फिर से प्राधिकरण के कब्जे में ले लिया.

जारी रहेगी सख्त कार्रवाई

एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता की जानकारी जरूर लें, ताकि कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गंवाएं.

खसरा संख्या 703 का मामला

ओएसडी (भूलेख) रामनयन सिंह ने बताया कि तुगलपुर के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर 703 व अन्य जमीनों पर अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी. एनजीटी के स्पष्ट निर्देश हैं कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है. प्राधिकरण की ओर से पहले नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

सुबह 9 बजे से शुरू हुई कार्रवाई

आज सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई दो घंटे तक चली. इसमें 7 जेसीबी मशीनें और 3 डंपर लगाए गए. ओएसडी रामनयन सिंह और महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल-4 प्रभारी राजेश कुमार निम की टीम, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नोएडा के 43 बिल्डरों को नोटिस, राहत पैकेज वापस लेने की तैयारी

First published on: Nov 06, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.