जुनैद अख्तर, नोएडा
ग्रेटर नोएडा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने एक कुत्ते के दूध में शराब मिलाकर पिलाने की कोशिश की। जब एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उस व्यक्ति को ही पिटाई कर दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित की पत्नी ने थाने में इसकी शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुत्ते के दूध में मिलाई शराब
यह मामला ग्रेटर नोएडा में दादरी कस्बे की चांद मस्जिद वाली गली का है। यहां एक व्यक्ति गली के कुत्ते के दूध में शराब मिला रहा था। उसी वक्त यहां रहने वाले ‘साबू’ नाम के एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया, जो उस व्यक्ति को बिल्कुल पसंद नहीं आया। कुछ समय बाद वह अपने दो बेटों के साथ मिलकर साबू के घर पहुंचा और घर में घुसकर उसकी पिटाई की। इसके बाद साबू की पत्नी शहनाज ने थाने में इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें: ‘NIA की रिमांड में तहव्वुर राणा बड़े नाम करेगा रिवील’, पूर्व अधिकारी ने जताया ‘षड्यंत्र’ का शक
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
अपनी शिकायत में शहनाज ने पुलिस को बताया कि उसके पति साबू ने एक बर्तन में कुत्ते को पिलाने के लिए दूध रखा था। इसी बीच सोनू नाम के व्यक्ति ने दूध में शराब मिला दी। साबू ने विरोध किया तो आरोपी सोनू अपने पिता और भाई को बुलाकर ले आया। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर साबू को बुरी तरह पीटा। शहनाज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनू और उसके पिता निसार और भाई चांद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।