Uttar Pradesh Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में शनिवार देर शाम कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और कार के भी परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान रबूपुरा-भाईपुर रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
नोएडा निवासी मौसीन अपनी कार से शनिवार देर शाम जहांगीरपुर के गांव चांचली की ओर जा रहे थे। जब वह रबूपुरा-भाईपुर रोड पर पहुंचे तो ओवरटेक करते समय उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर बीच से टूटकर दो हिस्सों में बंट गया और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक खेमचंद और कार सवार मौसीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कार सवार के ओवरटेक करने की वजह से हादसा हुआ है। इस घटना में कार सवार और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों के परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है। घटना की जांच की जा रही है।