Greater Noida Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित बादलपुर इलाके में हीरो मोटर्स कंपनी के बाहर रोडवेज की बस ने चार मजदूरों की कुचल (Greater Noida Accident) दिया। हादसे में घायल हुए चारों लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया है।
देर रात हुआ हादसा, सात घायल
पुलिस के मुताबिक घटना देर रात करीब 11.30 बजे की है। इस वक्त मजदूर हीरो मोटर्स के कारखानों से बाहर जा रहे थे। सेंट्रल नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बादलपुर थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि यूपी रोडवेज की एक बस दादरी से नोएडा जा रही थी।
Noida, UP | Three workers of Hero Motors were killed, and one other died during medical treatment after they were hit by a bus belonging to the Noida depot under PS Badalpur. Bus confiscated, search underway to nab the accused bus driver: ADCP Central, Vishal Pandey pic.twitter.com/2TonYhjMJ7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2023
---विज्ञापन---
मरने वालों की हुई पहचान
रोडवेज की बस ने कथित तौर पर सात श्रमिकों को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी पांडेय ने बताया कि सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सात में से तीन लोगों की पहचान संकेश्वर (25), मोहरी कुमार (22) निवासी बिहार और सतीश (25) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। चौथा घायल गौतमबुद्ध नगर निवासी गोपाल (34) था। इन चारों की मौत हो गई है।
नोएडा डिपो की थी बस, दादरी से आ रही थी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन घायल श्रमिकों की पहचान अनुज, संदीप और धर्मवीर के रूप में हुई है। इनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। पांडेय ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने नोएडा डिपो की बस को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। हादसे में मरने वाले और घायलों के परिवार वालों को सूचित कर दिया है।
मेरठ में कार ने कुचले 15 लोग
बता दें कि बुधवार रात को मेरठ से भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। यहां एक तेज रफ्तार कार बारात में जा घुसी। इस दौरान कार ने 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। दूल्हे के दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि भीड़ ने आरोपी को मौके पकड़ लिया था।
Edited By