Gorakhpur police: पुलिस की वर्दी का डर अब कम होता जा रहा है, यही वजह है कि लोग अब पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसे ही एक मामला में गोरखपुर में जमीनी विवाद के एक मामले में चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। चौकी इंचार्ज जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना पर पहुंचे थे।
दो बार हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार ये मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र दुघरा चौकी का है। यहां राजन यादव अपने परिवार के साथ रहता है। राजन यादव का आरोप है कि घर के पास रहने वाले सरवन यादव और राम यादव ने मिलकर रविवार सुबह उनकी पिटाई लगाई। उस समय तो 100 नंबर पर सूचना देने और पुलिसकर्मियों के दोनों पक्ष को समझा बुझाकर पर मामला शांत हो गया।
दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी
राजन यादव का आरोप है कि दोपहर करीब 2 बजे दोनों फिर उनके घर पहुंचे और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की। इलाके में पत्थरबाजी और हंगामा होने की सूचना पाकर मौके पर दुघरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अभी चौकी इंचार्ज दोनों पक्षों को समझा ही रहे थे कि सरवन कुमार ने घर की औरतों को आगे कर दिया और चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
आरोप है कि उग्र भीड़ ने चौकी इंजार्ज राकेश कुमार की जमकर पिटाई लगाई। देर शाम को पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी खजनी, थानाध्यक्ष बेलघाट और थानाध्यक्ष सिकरीगंज मौके पर पहुंचे। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है, चौकी इंचार्ज से मारपीट करने के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल चौकी इंचार्ज का प्रारंभिक इलाज और मेडिकल करवाया गया है।