Gorakhpur Link Expressway Toll Tax: 1 अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो जाएगा, क्योंकि यात्रियों को अब टोल टैक्स देना होगा। यह एक्सप्रेसवे 91 किलोमीटर लंबा है, जिस पर अभी तक टोल टैक्स का नियम नहीं बनाया गया था। UPEIDA ने ऐलान किया कि अब से इस पर भी टोल देना होगा। इसके लिए गाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें उनकी दरों की जानकारी दी गई है। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर और आजमगढ़ के आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है। इसके अलावा लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिली है। एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरें यहां देखें।
किस वाहन पर कितना लगेगा टैक्स?
कल से एक्सप्रेसवे पर चलने वाली सभी गाड़ियों को टोल टैक्स देना होगा। इसमें दोपहिया गाड़ियों के लिए 140 रुपये लिए जाएंगे। कार, जीप और वैन के लिए 285 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, हल्की कमर्शियल गाड़ियों के लिए 440 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक जैसे वाहनों के लिए 840 रुपये तय किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से दूर नहीं दिल्ली, मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, 4 जिलों में सीधी कनेक्टिविटी
भारी वाहन जैसे निर्माण मशीनों के लिए 1335 रुपये या फिर उससे भी बड़े वाहनों के लिए 1745 रुपये चुकाने होंगे। टैक्स की ये राशि एक तरफ के सफर के लिए तय की गई है।
वापसी के लिए क्या हैं नियम?
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 24 घंटे के सफर के नियमों पर भी जानकारी दी। बताया गया कि ‘अगर कोई गाड़ी उसी दिन वापसी करती है, तो उसे पदोबारा पूरा टोल नहीं देना होगा। उसको 60 फीसदी तक राशि देनी होगी। मान लीजिए अगर टोल 100 रुपये है तो उसके लिए दोनों तरफ के 160 रुपये तक देने होंगे।
वहीं, जो लोग महीने में 20 बार या उससे ज्यादा बार यात्रा करते हैं, तो उनके लिए 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। उनको तय दर से 80 फीसदी राशि देनी होगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए यूपीडा की वेबसाइट https://upeida.up.gov.in पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur Link Expressway से किन 4 जिलों को मिला फायदा; यात्रा, निवेश और जॉब्स के मिलेंगे अवसर