Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो गया है। इस कनेक्टिविटी से पूर्वांचल वासियों के लिए लखनऊ, आगरा ,दिल्ली का सफर सुगम होने वाला है। साथ ही ईंधन और समय की भी बचत होगी। अब आप लखनऊ महज 3 से साढ़े 3 घंटे में पहुंच सकेंगे। सीएम योगी आज आजमगढ़ के सलारपुर पहुंचे। सीएम योगी के साथ यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी,स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर,डॉक्टर संजय कुमार निषाद, दारा सिंह चौहान सदर सांसद रवि किशन समेत दर्जनों विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण
सीएम योगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 191 के समीप फूलपुर तहसील के सलारपुर में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने वाले हैं। सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलीपैड पर आगमन हुआ। 10.40 से 10.50 बजे तक सैंड आर्ट गैलरी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और पिक्चर गैलरी का अवलोकन किया। उसके बाद जनसभा में शामिल हुए।
जनसभा को किया संबोधित सीएम
स्वागत कार्यक्रम और मंत्री अनिल राजभर व नंदगोपाल नंदी के संबोधन के बाद 11.20 बजे मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण शिलापट्ट का रिमोट से अनावरण किया। 11.25 बजे जनसभा को संबोधित किया। 12 बजे सड़क मार्ग गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर में लोकार्पण स्थल के लिए प्रस्थान किया। दोपहर 1 बजे गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर पहुंचें। सीएम योगी औपचारिक रूप से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का यहां भी लोकार्पण व जनसभा को संबोधित किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के दौरान एक सभा की जिसमे उन्होंने समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया। सीएम ने कहा कि जब आजमगढ़ ने सपा को मुख्यमंत्री और सांसद दिया, तब ये लोग विश्वविद्यालय बना पाए और न एक्सप्रेसवे। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी का संबंध अंडरवर्ल्ड से रहा है और विकास के नाम पर दिखावा किया गया है।
4 जिलों की कनेक्टिविटी
सीएम योगी यहां सुरक्षा फ्लीट को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही वह दोनों जगहों पर अलग अलग पैकेज में कार्य करने वाली फर्मों के निर्माण श्रमिकों को साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साह बढ़ाएंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह में सीएम योगी स्मृतियों को संजोने के लिए भगवानपुर टोल प्लाजा के पास पौधरोपण करेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 4 जिलों गोरखपुर संतकबीरनगर-अंबेडकर नगर-आजमगढ़ की सीधी कनेक्टिविटी होगी।
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल सात एक्सप्रेसवे चालू हो गए हैं-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (91 किमी)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे – लखनऊ से गाजीपुर (341 किमी)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे – चित्रकूट से इटावा (296 किमी)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे – आगरा से लखनऊ (302 किमी)
यमुना एक्सप्रेसवे – ग्रेटर नोएडा से आगरा (165 किमी)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – मेरठ से दिल्ली (82 किमी)
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (25 किमी)