Lulu Mall and Hypermarket in Noida: नोएडा में रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। लुलु ग्रुप नोएडा के सेक्टर 108 में शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट प्रोजेक्ट के साथ एक पांच सितारा होटल भी तैयार करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश में इस निवेश के पूरा होने के बाद 20,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है। इसके लिए कंपनी यूपी में 4500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि लुलु ग्रुप चरणबद्ध तरीके से पांच और शहरों में रिटेल मॉल खोलने के अलावा नोएडा में अपना अगला हाइपर मॉल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय केंद्रों में विकास की संभावनाओं को महसूस करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
15 एकड़ में बन रहा है मॉल
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में खुदरा कारोबार को और ज्यादा विस्तार देने के लिए कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। साथ ही नोएडा को एक बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। यहां 14 से 15 एकड़ चौड़े क्षेत्र में फैला एक और मॉल बनने जा रहा है।
लुलु के निदेशक जया कुमार गंगाधरन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हम लखनऊ में ज्यादा हाइपरमार्केट स्टोर स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। इसका उद्देश्य होगा कि लोगों को उनके पड़ोस में ही एक ऐसा मॉल मिले, जहां वह जाकर खरीदारी कर सकें।
जुलाई 2022 में लखनऊ में खुला था लुलु मॉल
बता दें कि जुलाई 2022 में उद्घाटन के बाद लखनऊ के हाइपरमार्केट में लोगों के रुझान को देखकर कंपनी बेहद उत्साहित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दैनिक आधार पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, नेपाल और राज्य के अन्य हिस्सों के परिवारों समेत 40 से 50,000 लोग यहां आते हैं। गंगाधरन ने कहा कि आगामी त्यौहारी सीजन में व्यापार और दैनिक ग्राहकों की संख्या पिछले सीजन की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
लखनऊ में हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने खुलासा किया कि रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थ, विशेष रूप से चाट काउंटर, सबसे अधिक संख्या में आगंतुकों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने बताया कि आज (12 अक्टूबर) से हाइपरमार्केट दशहरा और दिवाली से पहले अपना उत्सव समारोह शुरू करेगा।