---विज्ञापन---

खुशखबरी! ग्रेटर नोएडा में जाम से मिलेगी मुक्ति, चौड़ी होगी ये सर्विस रोड

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आसपास रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर सड़क की सर्विस रोड की चौड़ाई 7 से बढ़ाकर 10.5 मीटर की जाएगी। इससे दो लेन की सर्विस रोड तीन लेन की हो जाएगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 9, 2025 22:59
Share :
Greater Noida News
सांकेतिक तस्वीर।

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की तैयारी में जुट गया है। GNA ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर सर्विस रोड की चौड़ाई 7 से बढ़ाकर 10.5 मीटर करने का फैसला किया है। इससे 2 लेन की सर्विस रोड अब 3 लेन की हो जाएगी। जिससे सेक्टरवासियों के साथ आसपास के गांवों के लाखों लोगों को फायदा होगा।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

इस मार्ग पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए तिलपता गोलचक्कर की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। तिलपता गोलचक्कर की चौड़ाई बढ़ाते हुए आसपास खाली पड़ी जमीन पर सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है। इसकी लंबाई 25 किलोमीटर है। इसके दोनों तरफ 7 मीटर चौड़ी यानी दो लेन की सर्विस रोड बनाई गई है। इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं।

---विज्ञापन---

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले तैयारी

दरअसल, जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल महीने में उड़ान शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए 130 मीटर सड़क पर अलग से बस-वे (बस कॉरिडोर) के निर्माण का काम चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के विस्तार के तहत मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दी गई है। ग्रेटर नोएडा फेज-टू में औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ आबादी भी बढ़ेगी। ऐसे में आगामी 25 सालों की स्थिति का अनुमान लगाते हुए 130 मीटर सड़क के विस्तार के साथ डिटेल ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है।

रिफ्लेक्टर लाइट्स लगाई जाएंगी

रात्रि में चलने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए सड़क के किनारे और मोड़ वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर लाइटें भी लगाई जाएंगी। साथ ही चौराहों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ट्रैफिक जाम से राहत मिलने से वाहन चालकों की रफ्तार बढ़ेंगी और समय की बचत होगी। 130 मीटर सड़क को भविष्य में सीधे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इससे  आसपास के गांवों और सेक्टरों के लोग सर्विस रोड से होकर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा, ”ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क पर बस- वे के निर्माण के साथ सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2025 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें