---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मामूली विवाद के बाद गोंडा में चला हथगोला, एक की मौत; गांव छावनी में हुआ तब्दील

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दीवार बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हथगोला फेंका गया, जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 21, 2025 20:41

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मामूली विवाद के बाद एक बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आई है। यहां दो पड़ोसियों के बीच दीवार उठाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि हथगोला चला दिया गया। एक पक्ष के व्यक्ति ने हथगोला फेंक दिया, जिससे बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पड़ोसी ही हैं और सालों से साथ रहते आ रहे थे, लेकिन नई दीवार को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और यह झगड़ा जानलेवा बन गया। एक पक्ष ने दूसरे पर हथगोला फेंक दिया, जो मकान की छत पर फट गया। विस्फोट की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की जान चली गई।

---विज्ञापन---

पुलिस ने गांव को छावनी में किया तब्दील

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। गोला फेंकने का आरोप दो सगे भाइयों पर लगा है। यह घटना तरबगंज के थाना शीशव में हुई है।

क्या बोली पुलिस?

सोशल मीडिया पर पुलिस ने बताया है कि प्रकरण के संबंध में स्थानीय पुलिस बल व उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : कासगंज जेल से बाहर आए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, 7 मार्च को SC से मिली थी जमानत

First published on: Mar 21, 2025 08:06 PM

संबंधित खबरें