Bull attacked girl: रोड पर घूमते आवारा पशु राह चलते किसी को भी निशाना बना लेते हैं। आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अधिकतर ऐसी घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं कि राह चलते लोगों पर कभी कुत्ता, कभी गाय और कभी सांड हमला कर देता है। ऐसी ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी से सामने आया है। जहां रोड पर जा रही एक लड़की को सांड ने उठाकर पटक दिया। गनीमत रही कि लड़की बिल्कुल सुरक्षित है मामूली सी खरोच आईं हैं।
सांड ने लड़की पर किया हमला
मामला दादरी के टीचर कॉलोनी का है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अन्य लड़की के साथ स्कूल जा रही थी। तभी बच्ची के बगल से निकल रहे आवारा पशु ( सांड ) ने उस पर हमला कर दिया। अचानक से सांड को आता देख बच्ची भी घबरा गई। सांड की टक्कर से लड़की जमीन पर गिर गई। जिसके बाद घायल बच्ची को उसके साथ वाली लड़की घर ले गई।
Stray Bull Attacks Girl In Greater Noida
It can be seen in the video that the minor girl is going to school along with another girl when the stray bull which was standing on the side of the road attacked the girl with its horn and injured the child.
Source:… pic.twitter.com/IE6jYiXytg---विज्ञापन---— Johny Bava (@johnybava) December 18, 2023
ग्रेटर नोएडा के दादरी में आवारा जानवरों का आतंक
आए दिन किसी न किसी को घायल कर देते हैं आवारा जानवर
स्कूल जा रही मासूम बच्ची को आवारा सांड ने मारकर किया घायल
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
वार्ड के सभासद हरीश रावल ने दी इसकी लिखित शिकायत
दादरी नगर पालिका को दी… pic.twitter.com/p5BAFyAJP9
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 18, 2023
मवेशियों की रोकथाम के लिए प्रशासन को नोटिस
आए दिन आवारा पशु की वजह से होने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोग ने प्रशासन से पशुओं की रोकथाम के लिए कहा। लोग आवारा मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें गौशालाओं में भेजने की मांग कर रहे हैं क्योंकि क्षेत्र में ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है। लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए। जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।
जानकारी के मुताबिक दादरी के वार्ड पार्षद रावल ने दादरी नगर पालिका को लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मामले को लेकर कार्रवाई करने और इलाके के सभी आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की सिफारिश की।