शक्ति सिंह, गाजियाबाद
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की जलकर मौत हो गई। घटना के समय युवक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अपनी ईको कार का पंचर टायर बदल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार दूसरी कार ने ईको में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों कारों में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि तब तक युवक की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरी का चालक ने बाहर निकलकर खुद की तो जान बचा ली, लेकिन उसके डॉगी की जलकर मौत हो गई।
टायर बदलते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एक ईको कार का टायर पंक्चर हो गया था और वाहन चालक सड़क किनारे स्टेपनी बदल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही दूसरी सलेरियो कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के चलते खड़ी कार में आग लग गई और नीचे काम कर रहा युवक बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद दोनों कार में आग लग गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
कार के नीचे फंस गया था युवक
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) राहुल पाल ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। कार के नीचे फंसे और जलने से एक की मौत हुई है जबकि दूसरी गाड़ी में जलने से कुत्ते की मौत भी हो गई। जलती कार के नीचे फंसे युवक को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वह समय रहते बाहर नहीं आ सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना देदी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस घटना के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।