---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad News: बिल्डिंग की सीढ़ियां अचानक हो गई जमींदोज, 450 परिवारों में डर का माहौल

गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के वसुंधरा क्षेत्र में सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सोसायटी है। इस सोसायटी के रविवार सुबह एक बिल्डिंग की सीढ़ियां अचानक भरभराकर जमींदोज हो गईं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 3, 2025 18:52
Ghazibad News, Ghaziabad, Vashundra, Green View Apartment, Stairs collapsed society, Ghaziabad Fire Brigade, गाज़ियाबाद समाचार, गाजियाबाद, वसुंधरा, ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सीढ़ियाँ ढहीं सोसायटी, गाजियाबाद फायर ब्रिगेड
ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सीढ़ियां ढहीं

गाजियाबाद में वसुंधरा क्षेत्र के सेक्टर-17 में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सोसायटी है। इस सोसायटी के अंदर बिल्डिंग की सीढ़ियां अचानक भरभराकर जमींदोज हो गईं। घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया। सीढ़ियों के गिरने से ऊपर के फ्लोर में रहने वाले कई परिवार ऊपर ही फंस गए। इन परिवारों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सीढ़ियों की जर्जर हालत, मेंटेनेंस में लापरवाही और निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है।

सोसायटी में रहते हैं 450 परिवार

वसुंधरा के सेक्टर-17 ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सोसायटी में 450 परिवार रहते हैं। सोसायटी में 4 मंजिला अपार्टमेंट बने हैं। रविवार सुबह सोसायटी में एक बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस घटना के बाद कई परिवार ऊपर वाले फ्लोर में फंस गए। ब्लॉक एच फ्लैट नं H- 110 तीसरे फ्लोर को जोड़ने वाली सीढ़ी के ध्वस्त हो जाने के कारण फ्लैट में 54 वर्षीय संजीव शर्मा व उनके पुत्र साहिल शर्मा उम्र 24 वर्ष फंसे थे। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड यूनिट द्वारा लैडर की सहायता से उन दोनों और उनके एक डॉगी को बाहर सुरक्षित निकाला गया

---विज्ञापन---

आवास विकास अधिकारी नहीं देते ध्यान

सोसायटी के समिति का कहना है कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत कर चुके थे। इसके बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। आज जब हादसा हुआ है तो अधिकारियों की नींद टूटी है। समिति का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद भी अधिकारी सोसायटी नहीं पहुंचे हैं।

---विज्ञापन---

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का किया उपयोग

समिति के लोगों का कहना है आवास विकास ने घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया था। सोसायटी में जगह-जगह बिल्डिंगों का बुरा हाल है। आए-दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। इस बार बड़ा हादसा हुआ है। गनीमत रही कि किसी की जान पर नहीं गई। वहीं अब इस हादसे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

First published on: Aug 03, 2025 05:32 PM

संबंधित खबरें