Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर में साइबर अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। आए दिन ये अपराधी कभी बीमा पॉलिसी, कभी रिफंड दिलाने, कभी शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। ऐसे ही दो मामले गाजियाबाद से सामने आए हैं। जहां साइबर अपराधियों ने दो लोगों से बीमा पॉलिसी का पूरा लाभ दिलाने की बात कहते हुए लगभग 44 लाख रुपए की ठगी कर ली। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने गाजियाबाद साइबर थाना पुलिस से गुहार लगाई है।
3 करोड़ के बिटकॉइन होने का दिया झांसा
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले महिपाल सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने अपनी के पत्नी के नाम पर 5 लाख रुपए की एक बीमा पॉलिसी ली थी। बताया गया है कि कुछ समय पहले वह बीमा पॉलिसी पूरी हो गई। जिसके बाद बीमा कंपनी की ओर से उनके खाते में चार लाख 91 हजार रुपए की रकम भेजी गई थी। इसी को लेकर उन्होंने बीमा कंपनी का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था और उस पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर बताया कि उनके खाते में 3 करोड रुपए के बिटकॉइन है। इसके बाद आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए कई बार में 33.67 लाख रुपए ठग लिए। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।
बिना कटौती पूरा लाभ दिलाने की बात कहकर की ठगी
गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी रवि प्रकाश ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी से उनकी दो बीमा पॉलिसी है। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक महिला का फोन आया। फोन करने वाली महिला ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दोनों बीमा पॉलिसी का पूरा लाभ दिलाने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान महिला ने उन्हें विभिन्न तरह के बहाने बनाकर झांसे में ले लिया और उनसे 10.74 लाख रुपए की ठगी कर ली। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।