गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े हुई गैस एजेंसी पर लूट करने वाले दो बदमाशों के साथ शनिवार की रात भोजपुर थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसपर पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान आरोपियों का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर के भोजपुर थाना पुलिस शनिवार देर रात कोड़िया वाला मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया। जिसपर आरोपियों ने बाइक रोकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश शाहजहांपुर मोदीनगर निवासी विकास और नंदू गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान आरोपियों का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
शनिवार को गैस गोदाम पर की थी लूट
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 12 जुलाई शनिवार को तलेहटा गांव में इंडेन गैस गोदाम पर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपियों का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश करने में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक और 850 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।