---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में घटेगा ट्रैफिक का दबाव, 200 करोड़ की लागत से यहां बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर

Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है. इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शहर से गुजर रही जीटी रोड पर घंटाघर से भाटिया मोड़ तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 22:07
Ghaziabad News, Ghaziabad Traffic, Ghaziabad Latest News, Elevated Flyover, Traffic Jam, GDA, गाजियाबाद न्यूज, गाजियाबाद ट्रैफिक, गाजियाबाद ताजा खबर, एलिवेटेड फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम, जीडीए
एलिवेटेड फ्लाइओवर

Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है. शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक जीटी रोड पर वाहन चालकों को जल्द बड़ी राहत मिलेगी. इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शहर से गुजर रही जीटी रोड पर घंटाघर से भाटिया मोड़ तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है. यह एलिवेटेड लगभग दो किलोमीटर लंबा और छह लेन चौड़ा होगा. बताया जा रहा है कि इस फ्लाईओवर की अनुमानित लागत लगभग 200 करोड़ रुपए आएगी. इसके बनने से शहर के बीच से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी.

20 मिनट से घटकर 5 मिनट रह जाएगा सफर का समय

गाजियाबाद के जीटी रोड पर घंटाघर, चौधरी मोड़, राकेश मार्ग और भाटिया मोड़ क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते है. सुबह और शाम को ऑफिस के समय के दौरान और पीक आवर्स में यहां ट्रैफिक जाम से वाहन चालको को जुझना पड़ता है. इस जाम के कारण लोनी, लालकुआं और एमएमजी अस्पताल जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस नए फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद इस मार्ग पर यात्रा करने वाले चालकों का सफर औसत समय 20 मिनट से घटकर मात्र 5 मिनट रह जाएगा. वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इस परियोजना को 2026-27 की विकास योजनाओं में शामिल किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- GDA से खरीदें गाजियाबाद में प्लॉट, कल ई-नीलामी, जानें कितने बजे से होगा आयोजन

ट्रैफिक का दबाव होगा कम

फ्लाईओवर के प्रस्ताव निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन, प्रदूषण नियंत्रण, और नीचे के मार्गों पर स्थानीय यातायात बनाए रखने की व्यवस्था का भी बात कही गई है. जीडीए के अधिकारियों के अनुसार, इस फ्लाईओवर का काम शुरू होने के बाद लगभग दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं जीडीए के मुख्य अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घंटाघर से भाटिया मोड़ तक फ्लाईओवर बनने के बाद जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव लगभग 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगा. शासन से मंजूरी मिलने के बाद विस्तृत डीपीआर बनाकर निर्माण प्रक्रिया शुरू किया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- NCR में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, गाजियाबाद के इस इलके में होगी नई टाउनशिप विकसित

First published on: Nov 12, 2025 10:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.