गाजियाबाद के मुरादनगर में चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर लगभग 32 लाख के गहने सहित लाखों रुपये की नगदी चोरी कर ली। सुबह के समय परिवार के लोग नींद से जागे तो देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद पीड़ितो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुरादनगर थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पूरी जानकारी ली। पीड़ित परिवारों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवार सोता रहा और चोरों ने दिया घटना को अंजाम
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव में रामबीर सिंह का परिवार रहता है। बताया गया है कि शनिवार की रात परिवार के लोग अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। रविवार तड़के रामवीर सिंह की पत्नी की आंख खुली तो देखा कि उनके घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ है। इस पर उन्होने घर के अन्य सदस्यों को जगाया। उसके बाद परिवार को घर में हुई चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना मुरादनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जानकारी ली।
दो घरों से 32 लाख के जेवर और 5 लाख की नगदी चोरी
बताया जा रहा है कि रामवीर सिंह के मकान की दीवार फांदकर चोर उनके घर में दाखिल हुए हैं। जिसके बाद वह उनके घर से लगभग 30 लाख रुपये के जेवरात और लगभग 5 लाख रुपये लेकर फरार हुए हैं। इसके अलावा चोरों ने गांव के एक अन्य घर में भी धावा बोला है। चोरों ने गांव निवासी हरचंद यादव के घर में घुसकर लगभग दो लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये की नगदी चोरी की है। वहीं चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामलों में जांच करने में जुटी है।










