Ghaziabad News: गाजियबाद में गुरुवार शाम Blinkit और Swiggy की ड्रेस में आए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपयिों ने दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट की और हथियारों के बल पर लगभग 22 किलों चांदी, 125 ग्राम सोने और लगभग 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। इस घटना के खुलासे के लिए अधिकारियों ने 4 पुलिस की टीमों को गठन किया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश दिल्ली की ओर फरार हुए थे। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में सुबह से दिल्ली में डेरा डालें हुए हैं। बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस टीमें अभी तक लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल चुकी है।
गुरुवार शाम को दिया था लूट की घटना को अंजाम
बता दें कि गाजियबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित बृज विहार में कृष्ण कुमार वर्मा की मानसी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। गुरुवार को वह दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाकर और डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहनकर दुकान में घुस गए। जब तक वह और दुकान में मौजूद एक कर्मचारी कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने कर्मचारी के साथ हथियारों के बल मारपीट करनी शुरू करके दुकान से लगभग 20 हजार रुपये नगद, 22 किलो चांदी और 125 ग्राम सोने को लूट को अंजाम दिया था और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने भी मामले की जानकारी की थी। गाजियाद में हुई लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें- स्विगी-Blinkit की ड्रेस में आए और फिर…, गाजियाबाद में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का वीडियो आया सामने
दिल्ली में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली
इस मामले में साहिबाबाद की एसीपी श्चेता यादव ने बताया कि जिस वीडियों में बदमाश दिख रहे उसमें उनकी सही से पहचान नहीं हो रही है। हेलमेट व ड्रेस के कारण उनका सहीं अंदाजा नहीं हो रहा है। आरोपियों ने जिस बाइक का घटना में इस्तेमाल किया था, उसका नंबर भी फर्जी है। आरोपी दिल्ली की और फरार हुए हैं। कुछ इनपुट के आधर पर पुलिस की टीमें दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस टीमों द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। इसके अलावा आरापियों की पहचान के लिए अन्य तरीकें भी अपनाए जा रहें है। पुलिस की चार टीमें घटना के खुलासे में लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: धर्मांतरण मामले में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई, क्राइम ब्रांच का प्रभारी हुआ सस्पेंड