---विज्ञापन---

Ghaziabad Cylinder Blast: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, रुक-रुककर फट रहे सिलेंडर

Ghaziabad Blast Video: दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद कई जबरदस्त धमाके हुए। घटना के वीडियो सामने आए हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 1, 2025 07:36
Share :
Ghaziabad News

Ghaziabad Cylinder Blast : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर बड़ा हादसा हुआ। भोपुरा चौक के पास एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद एक धमाके होने लगे। धमाके इतने जोरदार थे कि इसकी आवाज 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती थी। धमाके के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें हर तरफ आग देखी जा सकती है।

एक के बाद एक जोरदार धमाके

यूपी के गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर सुबह-सुबह ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद लगातार कई धमाके हुए, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में धमाकों की आवाज को साफ तौर पर सुना जा सकता है। जो वीडियो सामने आया है उसको करीब 2 से 3 किलोमीटर की दूरी से रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका। साथ ही अभी तक किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: पाकिस्तानी मौलाना को वीडियो कॉल करने वाला अकील गिरफ्तार, जानें मामला

धमाके के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। लेकिन सिलेंडरों में लगातार होते धमाकों की वजह से वह ट्रक के पास तक नहीं जा पा रहे हैं। गैस सिलेंडर में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का इस पर बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि आज सुबह 4:35 बजे LPG सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। जहां पर फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आस-पास के मकानों को खाली कराया गया। 2-3 मकानों और कुछ गाड़ियों में आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।


ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी गर्लफ्रेंड, दंपती ने स्कॉर्पियो से रौंदकर मार डाला; ऐसे खुला राज

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 01, 2025 06:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें