Ghaziabad news: दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन का कार्य अपने अंतिम चरणों में चल रहा है। जल्द ही नमो भारत ट्रेन पूरे कोरिडार पर मेरठ से दिल्ली के बीच अपना सफर शुरू कर सकती है। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक के सफर को 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। हाल ही में इस प्रोजेक्ट का काम देख रही एनसीआरसीटी ने इस पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल भी किया था। कॉरिडोर के जिन हिस्सों पर अभी ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है वहां पर ट्रायल रन चालू है और सुरक्षा की जांच की जा रही है। बताया गया है कि मेरठ साउथ स्टेशन से शताब्दी नगर स्टेशन की बीच की सुरक्षा जांच को मंजूरी भी मिल चुकी है। जिसके बाद बाकि बचे हिस्से को भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा जांच अंतिम चरणों में
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (NCRTC) के अधिकारियों के अनुसार, कॉरिडोर के जिन हिस्सों में फिलहाल नमो भारत ट्रेन नहीं चल रही है। वहां पर सुरक्षा जांच की जा रही है। नमो भारत ट्रेन की सेवा शुरू करने से पहले मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से अंतिम मंजूरी मिलनी जरूरी है। फिलहाल न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मेरठ साउथ से मेरठ के शताब्दी नगर सुरक्षा जांच को मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद शताब्दी नगर स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन और न्यू अशोक नगर स्टेशन से सराय काले खां स्टेशन की बीच सुरक्षा जांच जारी है।
जल्द ही पूरे कॉरिडोर पर ट्रेन चलने की उम्मीद
इस पूरे कॉरिडोर में कुल 24 स्टेशन है। जिनमें से 13 स्टेशन मेरठ में हैं। जांच पूरी होने के बाद जल्द ही सुरक्षा मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उसके बाद पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवा के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इस पूरे कॉरिडोर के शुरू होने के बाद दिल्ली से मेरठ का सफर आसान हो जाएगा। यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। जिस सफर को तय करने में यात्रियों को दो से तीन घंटे का सफर लगता है वह मात्र 55 मिनट में पूरा कर सकेंगे।