---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर 2 दिन से धरने पर बैठे पार्षदों का धरना समाप्त, जानिए क्या हैं मांग

Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम कार्यालय पर पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे पार्षदों के साथ नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने रविवार को बातचीत की और उनके साथ नाश्ता किया। जिसके बाद हुई वार्ता के बाद आपसी सहमति और नगरायुक्त के आश्वासन पर से पार्षदों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 20, 2025 17:50
Ghaziabad Municipal Corporation, councilors in Ghaziabad Municipal Corporation, BJP, UP News, Ghaziabad News
गाजियाबाद नगर निगम

Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम कार्यालय पर पिछले दो दिनों से डीएम सर्किल रेट के अनुसार संपत्ति कर के विरोध में धरने पर बैठे पार्षदों का नगर आयुक्त ने रविवार को धरना समाप्त करा दिया। इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने धरनारत पार्षदों के साथ बातचीत की और उनके साथ नाश्ता किया। जिसके बाद हुई वार्ता के बाद आपसी सहमति और नगरायुक्त के आश्वासन पर से पार्षदों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया है।

शुक्रवार दोपहर से दे रहे थे धरना

बता दे कि पिछले दिनों नगर निगम कार्यालय पर हुई बोर्ड बैठक के दौरान बढ़े हुए संपत्ति कर को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया था। इसके बाद बोर्ड बैठक में इसे निरस्त कर दिया गया था। पार्षदों का कहना है कि निरस्त होने के बाद भी शहर के लोगों को डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर के बिल भेजे जा रहे हैं। इसका विरोध करते हुए शुक्रवार दोपहर से पार्षद नगर निगम के कार्यालय पर धरने पर बैठे थे। रात के समय भी धरना दे रहे पार्षद कार्यालय पर ही रहे थे। वहीं शनिवार रात में नगर निगम मुख्यालय की बिजली भी काट दी गई थी।

---विज्ञापन---

नगर आयुक्त ने कराया धरना समाप्त

रविवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक धरनारत पार्षदों के बीच पहुंचे और उनसे बात की। इस दौरान कावड़ यात्रा को देखते हुए और जनहित में आपसी सहमति पर पार्षदों ने अपना धरना समाप्त कर लिया। पार्षद गौरव के अनुसार, आपसी सहमति से कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। इस समय ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी कावड़ यात्रा में लगी हुई है। कावड़ यात्रा समाप्त होने के बाद सदन की बैठक में प्रस्ताव रखकर मेयर के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 20, 2025 05:50 PM

संबंधित खबरें