Ghaziabad News: गाजियाबाद में नए बस अड्डे के पास ग्रीन बेल्ट में बनी मजार को लेकर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल की नाराजगी के बाद अब नगर निगम एक्शन मोड़ में है। इस मेयर ने मजार के पास बैठे एक व्यक्ति को जमकर फटकार भी लगाई थी और वहां से उसे हटाया गया था। मेयर सुनीता दयाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद अब नगर निगम द्वारा मौके पर साफ सफाई की गई है और पौधारोपण किया जा रहा है।
क्या था मामला
गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल को जानकारी मिली थी कि जीटी रोड पर नए बस अड्डे के पास ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया जा रहा है और ग्रीन बेल्ट की ग्रिल को काटकर भी एरिया बढ़ाया जा रहा है। इस पर मेयर मौके पर पहुंची थी। जहां उन्हें ग्रीन बेल्ट एरिया में बनी एक मजार के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला था। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति मजार पर चादर और प्रसाद चढ़ाने के लिए भी पहुंचा हुआ था। यह देख मेयर भड़क गई थी और मजार के पास बैठे व्यक्ति और चादर चढ़ाने आए व्यक्ति को जमकर फटकार लगाई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने वहां साफ सफाई कर दी है और कब्जा हटा दिया है। अब फिर से उस ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण किया जा रहा है।
ग्रीन बेल्ट पर नहीं करने दिया जाएगा कब्जा
इस मामले में मेयर सुनीता दयाल का कहना है कि किसी भी मस्जिद या मजार के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, मगर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। बताया कि जिस जगह इस मजार है, उसके पीछे रक्षा मंत्रालय का एक उपक्रम भी है। लगातार उन्हे जानकारी मिल रही है कि ठीक ही ग्रिल को तोड़कर यहां कब्जा किया जा रहा है। इसके बाद ग्रीन बेल्ट को खाली कराया गया है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि जिस जगह यह मजार बनी है यहां पर पहले कभी कोई मजार नहीं थी। फिलहाल मौके पर ग्रीन बेल्ट को खाली कराकर हरियाली लगाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।