---विज्ञापन---

गाजियाबाद सीट पर असंतोष, बीजेपी के लिए बनी परेशानी का सबब

Ghaziabad Lok Sabha Seat: गाजियाबाद सीट पर लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है। यहां से अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है। जिनका स्थानीय नेता लगातार विरोध कर रहे हैं। अब निराश नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 1, 2024 23:10
Share :
BJP Ghaziabad Lok Sabha Seat
BJP

Ghaziabad Lok Sabha Seat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है। पीएम मोदी की इस शुरुआत के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि गाजियाबाद सीट पर लगातार असंतोष बन रहा है। कई सीटों को लेकर बीजेपी को जमीनी फीडबैक भी मिला है। जिसमें ये सीट भी शामिल है। आइए जानते हैं कि क्या वजह है कि गाजियाबाद सीट पर लगातार असंतोष बढ़ रहा है और ये बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है।

क्षत्रिय और त्यागी समाज नाखुश

कहा जा रहा है कि बीजेपी का अहम वोट बैंक क्षत्रिय और त्यागी समाज मेरठ मंडल और पश्चिम में टिकट वितरण से नाखुश है। इन दोनों समाज से जुड़े सामाजिक संगठन और क्षेत्रीय नेता विरोध के सुर तेज कर रहे हैं। गाजियाबाद में जनरल वी के सिंह का टिकट काट दिया गया है। इससे पहले राजनाथ सिंह और उनके पहले डॉक्टर रमेश चंद्र तोमर बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

अतुल गर्ग को बनाया गया उम्मीदवार

इस बार यहां से वैश्य समाज से अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि इस सीट पर सात बार क्षत्रिय समाज की जीत हो चुकी है। इससे मेरठ मंडल में बगावत के सुर उभर रहे हैं। वीके सिंह को टिकट नहीं देने और चार बार सांसद रहे डॉक्टर रमेश चंद्र तोमर को सक्रियता के बावजूद नजरअंदाज करने से नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। अब रूठे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी गई है।

डॉक्टर तोमर का कई सीटों पर प्रभाव

बता दें कि डॉक्टर तोमर का मेरठ मंडल की कई सीटों पर प्रभाव रहा है। जिस समय लोग वी पी सिंह के मुरीद हुआ करते थे, तोमर ने हापुड़ गाजियाबाद सहित पश्चिम में क्षत्रिय समाज के बीच पैठ बनाई। साथ ही बीजेपी को खड़ा किया। गाजियाबाद सीट को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: कन्हैया कुमार को इस सीट से टिकट देकर चौंका सकती है कांग्रेस

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 01, 2024 11:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें