---विज्ञापन---

3.5 घंटे में पूरा होगा गाजियाबाद से कानपुर तक का सफर, 9 जिलों को जोड़ेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

Ghaziabad to Kanpur Greenfield Expressway: NHAI 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार करने जा रहा है, जिससे गाजियाबाद को कानपुर की दूरी केवल 3.5 घंटे में तय की जा सकेगी। इससे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह चार लेन का राजमार्ग, जिसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 17, 2025 18:41
Share :

Ghaziabad to Kanpur Greenfield Expressway: गाजियाबाद से कानपुर तक की यात्रा अब और भी आसान होने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ग्रीन हाईवे पॉलिसी के तहत एक 380 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई है। यह चार लेन का एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को जोड़ेगा। इसके अलावा गाजियाबाद से कानपुर तक की दूरी को सिर्फ 3.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

9 जिलों को जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव जैसे 9 जिलों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तर प्रदेश में आवागमन और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। इस प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों में क्योंकि बेहतर परिवहन सुविधाएं होंगी। जैसा कि हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के अनुसार भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे से प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी।]

---विज्ञापन---

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की खासियत

यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा, जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से नया मार्ग होगा और मौजूदा सड़कों के दबाव को कम करेगा। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआती चौड़ाई चार लेन होगी, जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत औद्योगिक केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस सड़क पर हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे यह ग्रीन हाईवे की नीति के अनुरूप होगा।

3.5 घंटे में पूरी होगी गाजियाबाद से कानपुर की यात्रा

गाजियाबाद से कानपुर की यात्रा फिलहाल लगभग 7 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी घटकर सिर्फ 3.5 घंटे रह जाएगी। नया मार्ग यात्रा में समय की बचत के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्याओं को भी हल करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके पूरा होने के बाद, उत्तर प्रदेश में परिवहन और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट तक आना-जाना आसान, मेट्रो कनेक्टिविटी, NMRC का धांसू प्लान!

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 17, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें