Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने पति पर अरोप लगाया है कि उसका पति बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा दिखने के लिए उस पर दबाव बनाता है और कई घंटों तक जिम करने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं ऐसा नहीं करने पर पत्नी को भूखा भी रखने का आरोप है। अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने शादी के केवल छह माह बाद ही महिला थाने में ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस में कई एसीपी और थाना इंचार्ज का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती
ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी एक युवती की शादी बीती अप्रैल में मेरठ निवासी एक युवक के साथ शादी हुई थी। बताया गया है कि शादी के दौरान युवती के परिजनों ने शादी में खूब रुपये खर्च किए थे और शादी बड़ी धूमधाम से की थी। शादी के दौरान युवती के परिजनों ने महंगी गाड़ी सहित नगद रुपये भी दिए थे। विवाहिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और उसे मानसिक प्रताड़ित भी किया गया। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति दूसरी महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी देखता हैं और उसके साथ मारपीट तक की गई।
घंटों जिम कराने और भूखा रखने का आरोप
विवाहिता ने शिकायत करते हुए पुलिस से बताया कि उसका पति उसे ताना मारता था कि उससे शादी करने के बाद उसकी जिन्दगी खराब हो गई। उसे नोरा फतेही जैसी सुन्दर पत्नी मिल सकती थी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उससे नोरा फतेही जैसा दिखने के लिए कई घंटों तक जिम में कसरत भी कराता था और एक्सरसाइज ना करने पर उसे भूखा भी रखता था। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे अच्छा खाना नहीं देते थे, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। प्रताड़ना से परेशान होकर वह अपने मायके में चली गई। महिला का आरोप है कि इसके बाद जुलाई में वह अपनी ससुराल आई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मोबाइल पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 46 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे की धोखाधड़ी