---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद से पटना-वाराणसी जाना भी आसान, हिंडन एयरपोर्ट से अब 13 सीधी उड़ान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना और वाराणसी के लिए अब सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है। गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डा 1 मई से सीधी उड़ानें शुरू करेगा। आइए जानें पूरा शेड्यूल।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 30, 2025 10:10
flight service in Ghaziabad
flight service in Ghaziabad

बिहार और पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी है कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। पटना और वाराणसी जैसे शहरों के लोगों को अब हवाई यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 1 मई से हिंडन एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें ऑपरेट होंगी, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। इसके अलावा एयर कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। इससे उन लोगों के लिए बेहतर सर्विस के रूप में देखा जा रहा है, जिन्हें पहले दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लंबी सड़क यात्रा करनी पड़ती थी। गाजियाबाद में स्थित, हिंडन हवाई अड्डा आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में लगने वाले समय की बचत होती है। इस विस्तार से पर्यटन और स्थानीय रियल एस्टेट बाजारों को भी बढ़ावा मिलेगा।

हिंडन से जयपुर के लिए पहली सीधी उड़ान का संचालन सोमवार को शुरू हुआ। सीनियर बीजेपी लीडर शाहनवाज हुसैन इस मार्ग पर जयपुर से हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले पहले यात्रियों में से थे। उन्होंने रीजनल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की।

---विज्ञापन---

नए रूट में कौन से शहर शामिल?

जयपुर की उड़ान की पुष्टि रविवार देर रात की गई और अगले दिन लोगों के भारी उत्साह के साथ इसे रवाना किया गया। उद्घाटन उड़ान में कई बिजनेस ट्रैवलर और टूरिस्ट सवार हुए। 1 मई से एयर इंडिया एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन- सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पटना और वाराणसी के लिए भी उड़ानें भरेंगी। इन नई सुविधाओं के साथ अब हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहर जुड़ जाएंगे। हालांकि, लखनऊ के लिए सीधी उड़ान के लिए यात्रियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा, जो अभी पाइपलाइन में है।

13 शहरों के लिए मिलती है सेवा

गोवा, भुवनेश्वर, बैंगलोर, चेन्नई, नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा, कोलकाता, जम्मू, जयपुर यात्रियों ने इस कदम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है। जयपुर फ्लाइट में यात्रा करने वाले देवानंद ने इस सुविधा पर खुशी जताते हुए कहा कि अब काम या मौज-मस्ती के लिए यात्रा करना आसान हो गया है। अधिकाधिक मार्गों के खुलने तथा बेहतर पहुंच के कारण हिंडन हवाई अड्डा उत्तर भारत के लिए एक प्रमुख यात्रा केंद्र के रूप में उभर रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान गई तो जिंदा नहीं रहूंगी’, वीजा विवाद पर छलका सीमा हैदर का दर्द

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 30, 2025 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें