---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट तक दौड़ेगी मेट्रो, DMRC की शहर में 4 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण की तैयारी, जानिए डिटेल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। ऐसे में अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भी गाजियाबाद में अपने मेट्रो नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत DMRC के पांचवे चरण के विस्तार में गाजियाबाद में चार मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 25, 2025 18:22
Ghaziabad News, Delhi Metro, DMRC, Hindon Airport, NCRTC, Namo Bharat, NCRTC, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर,, एनसीआरटीसी, रैपिड ट्रेन, दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन कोरिडोर, दिल्ली मेट्रो, डीएमआरसी, हिंडन एयरपोर्ट,
गाजियाबाद में 4 मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। ऐसे में अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भी गाजियाबाद में अपने मेट्रो नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत DMRC के पांचवे चरण के विस्तार में गाजियाबाद में चार मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। इन कोरिडोर के निर्माण के लिए DMRC द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर सहमति भी मांगी गई है। DMRC द्वारा अपने पांचवें चरण के विस्तार में दिल्ली सहित यूपी के ऐसे क्षेत्रों में भी नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, जहां अभी तक मेट्रो कनेक्टिविटी नहीं पहुंची है।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी

जीडीए के अधिकारियों के अनुसार, DMRC के पांचवे फेस में गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने का प्लान है। जिसके लिए गाजियाबाद में रेड लाइन के स्टेशन शहीद स्थल से गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन तक आगे 3 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है। इस कॉरिडोर में एक स्टेशन बनाया जायेगा। इससे ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की भी गाजियाबाद से दिल्ली मेट्रो कनेक्टिविटी हो जाएगी और यात्रियों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा नोएडा में ब्लू लाइन मेट्रो के आखिरी स्टेशन इलेक्ट्रोनिक सिटी को भी गाजियाबाद के साहिबाबाद तक 5 किलोमीटर आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस रूट पर पांच मेट्रो स्टेशन बनाने का प्लान है। इस रूट के शुरू होने से नोएडा, गाजियाबाद, वसुंधरा, वैशाली, साहिबाबाद आदि क्षेत्रों में रहने वाली बड़ी आबादी को काफी फायदा होगा। वहीं इस मामले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी आलोक रंजन के अनुसार, गाजियाबाद में DMRC की तरफ से चार कॉरिडोर बनाने के लिए सहमति मांगी गई है। जिसकी सहमति दी जागएी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! नोएडा सेक्टर 62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, 6 शहरों को होगा फायदा; यहां देखें रूट

हिंडन एयरपोर्ट तक होगी दिल्ली मेट्रो की पहुंच

इसके अलावा गाजियाबाद के वैशाली से मोहनगर तक का पांच किलोमीटर का एक रूट पहले से ही प्रस्तावित है। वैशाली से ब्लू लाइन को मोहननगर में चलने वाली रेड लाइन मेट्रो से जोड़ा जाएगा। मोहनगर में इसके लिए इंटरचेंज का भी निर्माण किया जाएगा। इस रूट पर चार स्टेशनों का निर्माण कराने की तैयारी है। यहां से इंटरचेंज करके यात्री गाजियाबाद या दिल्ली के लिए आसानी से यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को भी मेट्रो से जोड़ने की तैयारी है। जिसके लिए दिल्ली के गोकुलपुरी पिंक लाइन मेट्रो को गाजियाबाद के अर्थला में रेड लाइन से जोड़ने का प्लान है। बताया गया है कि यह 12 किलोमीटर का रूट होगा। जिसमें 4 किलोमीटर अंडरग्राउंड निर्माण किया जाएगा। बताया गया है कि इस लाइन के माध्यम से हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी मेट्रो से हो जाएगी और गाजियाबाद के साथ-साथ दिल्ली के लोगों के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। शहरी विकास मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को देखने के बाद DMRC को सेंट्रल फाइनैंशियल असिस्टेंस के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजनाओं पर काम शुरू हो सकेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के 1 लाख लोगों को मिलेगी राहत, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा

First published on: Jul 25, 2025 06:22 PM

संबंधित खबरें