Kanwar Yatra 2025: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए तीन प्रमुख मार्गों पर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कावड़ियों को सुविधा देने के लिए 36 स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्लान है। इन सभी शिविरों पर 24 घंटे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी चिकित्सा शिवरों में एंटीपायरेटिक, एंटीफंगल, दर्द निवारक स्प्रे, बीटाडीन लोशन, बैंडेज आदि सहित अन्य दावाओं की व्यवस्था की जाएगी।
शिविरों में एंटी स्नेक वेनम, एंटी रेबीज और टिटनेस वैक्सीन भी रहेगी उपलब्ध
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार हर 5 किलोमीटर पर 24 सरकारी और 12 निजी एंबुलेंस कावड़ियों की सेवा के लिए तैनात रहेंगी। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पर मुरादनगर, मोदीनगर और लोन में स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 24 घंटे चिकित्सा और स्टाफ मौजूद रहेगा इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए 110 चिकित्सा और 200 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं लगाए जाने वाले सभी शिविरों में एंटी स्नेक वेनम, एंटी रेबीज और टिटनेस वैक्सीन भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इन कांवड़ रूटों पर लगाए जाएंगे शिविर
गाजियाबाद से गुजरने वाले कांवड़ियों के लिए एक रूट टीला मोड़ से शुरू होकर लोनी बॉर्डर तक तय किया गया है। इस कावड़ मार्ग को विशेष कर पैदल चलने वाले कांवड़ियों के लिए तय किया गया है। इसके अलावा मोदीनगर के कदराबाद से शुरू होकर मेरठ मोड होते हुए दिल्ली सीमापुरी पुरी तक जाने वाला कावड़ मार्ग है। यह मार्ग भी मुख्यतः पैदल कावड़ यात्रियों के लिए तय किया गया है। इसके अलावा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को विशेष कर डाक कावड़ के लिए तय किया गया है। यह कावड़ मार्ग मेरठ के परतापुर से शुरू होकर यूपी गेट और फिर दिल्ली जाता है। इन कांवड़ रूटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाए जाएंगे।