Ghaziabad News: गाजियाबाद अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में स्थित दो सोसाइटियों पर नियमों की अनदेखी करने और सोसाइटी में लोगों की सुरक्षा को लेकर इंतेजामत पूरे नहीं किए जाने के आरोप में वाद दायर करवाया गया है। इसके अलावा विभाग द्वारा इन सोसाइटियों के बाहर भी नोटिस चश्पा कर दिए गए हैं। बताया गया है कि विभाग द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी इन सोसाइटियों द्वारा सुरक्षा इंतजामों को पूरा नहीं किया गया और एनओसी नहीं ली गई थी।
बार-बार दिए गए थे सोसाइटियों को नोटिस
गाजियाबाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मोहन नगर स्थित गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी और टीला मोड़ की ऑक्सी होम सोसाइटी पर सुरक्षा इंतेजामत पूरे न करने और नियमों की अनदेखी करने का आरोप है अधिकारियों के अनुसार पहले भी कई बार विभाग की ओर से इन दोनों सोसाइटियों को सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने और सोसाइटी में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने का नोटिस भेजा गया था लेकिन विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस की इन सोसाइटियों द्वारा बार-बार अनदेखी की जा रही थी।
कोर्ट में की थी अपील
इन दोनों सोसाइटियों द्वारा नियमों की अनदेखी करने और सुरक्षा इंतजामों को पूरा ना करने के लगाते हुए अग्निशमन विभाग द्वारा कोर्ट में अपील लगाई गई थी। इसके बाद नियमों की अनदेखी और मानकों को पुराने ना किए जाने पर इन दोनों सोसाइटियों के खिलाफ वादा करवाया गया है।