Ghaziabad News: एनसीआर में अपना सस्ता घर लेने का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी दिल्ली से जुड़े गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के पास इंदिरापुरम विस्तार योजना पर काम किया जा रहा है। इंदिरापुरम विस्तार योजना लगभग 230 एकड़ में विकसित करने की प्लानिंग है। इस योजना में आम लोगों को 100 मीटर से लेकर बड़े साइज के प्लॉट कम दामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए हाल ही में जीडीए के वाइस चेयरमैन अतुल वत्स ने इंजीनियरिंग टीम के साथ बैठक कर लेआउट प्लान तैयार करने का निर्देश भी दिया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जीडीए कर रहा नया औद्योगिक क्षेत्र लाने की तैयारी, जानिए पूरी डिटेल
कम दरों पर उपलब्ध होंगे प्लॉट और घर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इंदिरापुरम विस्तार योजना में रिहाईशी प्लॉट्स, ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, कमर्शियल स्पेस, ग्रीन बेल्ट, स्कूल, अस्पताल और पार्क जैसी सुविधाएं लोगों को दी जाएगी। हाल के समय में इंदिरापुरम जैसे पॉश इलाके में जमीन और फ्लैट की कीमत आसमान छू रही है। इसी को देखते हुए जीडीए ने इंदिरापुरम विस्तार योजना पर काम शुरू किया है। इस योजना के शुरुआती चरण में लोगों को सस्ती दरों पर प्लॉट और घर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इस योजना को लेकर प्लानिंग की जा रही है कि यहां सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं, चौड़ी सड़कें, सिवर और बिजली पानी की उचित व्यवस्था यहां रहने वाले लोगों को दी जाए।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, PPP मॉडल पर बनाने की तैयारी
तीन हिस्सों में होगा योजना पर काम
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का इस योजना को लेकर लक्ष्य है कि लोगों को सस्ती दरों पर प्लाट और घर उपलब्ध कराए जाए। इंदिरापुरम जैसे पॉश इलाके से सटा होने के बाद भी जीडीए द्वार इंदिरापुरम विस्तार योजना में जमीन और घर की कीमत को कम रखा जाएगा, ताकि यहां घर लेना आम लोगों की पहुंच में हो सके। इस प्रोजेक्ट को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसके अलावा इस योजना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पास होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को कनेक्टिविटी की भी सुविधा अच्छी मिलेगी। यहां से लोगों को दिल्ली, मेरठ, नोएडा आदि जगहों पर आने जाने में काफी आसानी होगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साढ़े 22 करोड़ से बनेगा थीम पार्क, रामायण के पत्रों सहित सांस्कृतिक विरासत के कराए जाएंगे दर्शन