---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में पुणे और बेंगलुरु की तर्ज पर होगा इको फ्रेंडली सड़कों का निर्माण, जानिए क्या है खास

Ghaziabad news: मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत गाजियाबाद में पुणे और बेंगलुरु की तर्ज पर 8 सड़को का निर्माण इको फ्रेंडली के रूप में किया जाएगा। पुणे और बेंगलुरु में इको फ्रेंडली सड़के पहले से ही है। जिसका प्रशिक्षण लेने के लिए नगर निगम के अधिकारी वहां पर गए हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 3, 2025 16:27
Ghaziabad Municipal Corporation, councilors in Ghaziabad Municipal Corporation, BJP, UP News, Ghaziabad News
गाजियाबाद नगर निगम

Ghaziabad news: मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत गाजियाबाद में पुणे और बेंगलुरु की तर्ज पर 8 सड़को का निर्माण इको फ्रेंडली के रूप में किया जाएगा। पुणे और बेंगलुरु में इको फ्रेंडली सड़कें पहले से ही है। इको फ्रेंडली सड़क का प्रशिक्षण लेने के लिए नगर निगम के अधिकारी वहां पहुंचे हैं। इन सड़कों पर वाहनों के साथ-साथ लोग पैदल और साइकिल से भी यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा सड़कों के दोनों और हरियाली लगाई जाएगी।

500 करोड़ का खर्च आने की संभावना

गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में बनाए जाने वाली इन आठ सड़कों का निर्माण लगभग 500 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा। सीएम ग्रिड योजना की निगरानी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी द्वारा की जा रही है। योजना के तहत गाजियाबाद में प्रथम चरण में हिंडन एयरफोर्स से मोहन नगर बस अड्डे तक और शेषनाग द्वार से हिंडन एयर फोर्स तक सड़क का निर्माण हो रहा है इसके अलावा कौशांबी में एक और इंदिरापुरम में पांच सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए नगर निगम की 5 सदस्य टीम को पुणे और बेंगलुरु भेजा गया है।

---विज्ञापन---

इको फ्रेंडली सड़कों पर बनेंगे ई वाहन चार्जिंग स्टेशन

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इन सड़कों पर वाहनों के सथ-साथ लोग पैदल और साइकिल से भी सफर कर सकते हैं। इसके लिए सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा और पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा। इसके अलावा इन सड़कों पर ई वाहनों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। वहीं इन सड़कों पर ई बसों का संचालन किया जाएगा और ई बसों के लिए शेल्टर का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा सड़कों के दोनों और हरियाली लगाई जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 03, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें