Ghaziabad News: शुक्रवार से सावन का महीना शुरू हो गया है और कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। सावन के पहले दिन गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान भक्त भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। वहीं मंदिर प्रबंधन द्वारा भी भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए उचित प्रबंध किए गए हैं। दूधेश्वर नाथ मंदिर के अलावा शहर के अन्य मंदिरों को भी फूलमालाओं और लड़ियों से सजाया गया है। वहीं मंदिरों और भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
दूधेश्वर नाथ मंदिर की है दूर-दूर तक मान्यता
सावन महीने के पहले दिन गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर में मंदिर प्रबंधन द्वारा खास तैयारी की गई है। मंदिर की साफ सफाई के अलावा अलग-अलग तरह से सजावट की गई है। इसके अलावा यहां भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। पूजा के दौरान भगवान शिव को जल, दूध और अन्य प्रसाद भी चढ़ाया जाता है। गाजियाबाद का दूधेश्वर नाथ मंदिर की काफी दूर-दूर तक भक्तों में मान्यता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में कांवड़िएं पहुंचते हैं और गंगाजल चढ़ते हैं। सावन के पहले दिन सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा भी उचित प्रबंध किए गए हैं।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सावन का पहला दिन और कावड़ यात्रा के शुरू होने को देखते हुए गाजियाबाद में पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भी पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसके अलावा दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों के लिए बैरिकेडिंग लगाकर जल चढ़ाने का इंतजाम किया गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी हैं। इस दौरान मंदिर बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहे हैं।