---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad News: दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए सर्वे पूरा, जानिए कितनी दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट

Ghaziabad News: गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। किसके लिए गाजियाबाद नगर निगम की टीम ने सर्वे पूरा कर लिया है। कॉरिडोर के निर्माण के लिए मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 18, 2025 10:49
Ghaziabad Municipal Corporation, councilors in Ghaziabad Municipal Corporation, BJP, UP News, Ghaziabad News
गाजियाबाद नगर निगम

गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। किसके लिए गाजियाबाद नगर निगम की टीम ने सर्वे पूरा कर लिया है। कॉरिडोर के निर्माण के लिए मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। सर्वे पूरे होने के बाद अब यहां से मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों में से 46 दुकानों को नए बस अड्डे के पास शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

46 दुकानों को नए बस अड्डे पर किया जाएगा शिफ्ट

गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद से ही गाजियाबाद नगर निगम की ओर से दूधेश्वर नाथ गलियारा को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया था। कॉरिडोर निर्माण के लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों को भी शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। यहां से कितनी दुकानों को शिफ्ट करना है। इसके लिए नगर निगम द्वारा एक सर्वे भी कराया गया था। जिसे नगर निगम की टीम ने पूरा कर लिया है। सर्वे में पाया गया कि मंदिर के बाहर से 46 दुकानों को नए बस अड्डे के पास शिफ्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

पर्यटन विभाग कर रहा 6 करोड़ से मंदिर का सुंदरीकरण

बताया गया की दुकानों को शिफ्ट करने में कुछ परेशानियां है। जिन्हें दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि इससे कार्य से पहले पर्यटन विभाग की तरफ से लगभग 6 करोड़ की लागत से दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्रकाश की उचित व्यवस्था, मंदिर में आने वाले भक्तों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था आदि सहित मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य भी किया कराया जा रहा। जिसके बाद इन 46 दुकानों को शिफ्ट करने की योजना पर काम किया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 18, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें