---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग़ाज़ियाबाद के डीएम और पुलिस कमिश्नर पहुंचे दूधेश्वर नाथ मंदिर, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Kanwar Yatra 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह 5 बजे से जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी है। इस दौरान गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 21, 2025 16:31
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Kanwariyas, Kanwar Yatra 2025, Ghaziabad DM, Ghaziabad Police Commissioner, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, कांवड़ियां, कांवड़ यात्रा 2025, गाजियाबाद डीएम, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुरक्षा का जायजा लेते अधिकारी

Kanwar Yatra 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह 5 बजे से जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी है। इस दौरान गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए हैं। दोपहर बाद गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड, एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दूधेश्चर नाथ मंदिर में पहुंचकर सुरक्षा और किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए।

सुबह तड़के से ही लगी है भक्तों की कतारें

आज सावन का दूसरा सोमवार है। गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी सुबह तड़के से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है। ऐसे में दूधेश्वर नाथ मंदिर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौके पर पुलिस बल के अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। वहीं मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर भी वॉलिंटियर्स भक्तों की सहायता कर रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड, डीएम दीपक मीणा सहित शहर के अन्य आला अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंचे और मंदिर परिसर में किए गए सभी इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया गया।

---विज्ञापन---

किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए आज दूधेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ आने को लेकर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास और प्रांगण में आज 500 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुबह के समय से ही काफी संख्या में भक्त दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा एमएमजी अस्पताल तक बैरिकेट्स लगाकर व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को परेशानी ना हो।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 21, 2025 04:31 PM

संबंधित खबरें