दिल्ली-एनसीआर में सरकार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इन स्कीम्स के जरिए सरकार का लक्ष्य लोगों को किफायती कीमत पर फ्लैट्स और प्लॉट देना है। इसी कड़ी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने भी प्लॉट्स की एक स्कीम निकाली है, जिसके लिए आवेदन बंद हो चुके हैं। आवेदकों को अब प्लॉट्स के लिए ई-नीलामी का इंतजार है। प्राधिकरण ने यह स्कीम इंदिरापुरम में निकाली है, जिसमें 28 मार्च को सुबह 11 बजे से ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा। यहां देखिए ई-नीलामी से जुड़ी पूरी जानकारी।
प्राधिकरण ने दी ताजा जानकारी
गाजियाबाद में विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा है, जिसके लिए खाली पड़े प्लॉट्स को बेचा जा रहा है, ताकि वहां पर लोग अपने घर बना सकें या अपना काम शुरू कर सकें। प्राधिकरण ने पहले भी इस योजना से जुड़ा अपडेट दिया था, जिसमें ई-नीलामी से जुड़ी नई तारीख के बारे में बताया गया। अभी न्यूज24 ने प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पता किया, तो उन्होंने बताया कि इस योजना में अब रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं। 28 मार्च को अब इन प्लॉट्स की ई-नीलामी की जाएगी। ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक योजना में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। तय किए गए समय पर ही नीलामी का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: साहिल-मुस्कान के एक और सच का पर्दाफाश; 4 महीने पहले में सौरभ के साथ करना था ये काम
कल 11 बजे से शुरू होगी नीलामी
प्लॉट्स की ई-नीलामी के लिए सबसे पहले 25 मार्च की तारीख तय की गई थी, जिसे बदलते हुए प्राधिकरण ने 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया। अब इसका आयोजन कल लोहिया नगर, गाजियाबाद स्थित हिन्दी भवन में सुबह 11:00 बजे किया जाएगा। अगर इससे जुड़ा किसी तरह का अपडेट चाहिए, तो उसके लिए प्राधिकरण की आधिकारिक ईमेल आईडी helplinegda@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। वहीं तुरंत जवाब के लिए प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 0120-4418 384 या व्हाट्सएप नंबर 9990988004 के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा में निकलेगी ‘सस्ते’ प्लॉट की स्कीम! YEIDA को मिली मंजूरी, जानें पूरी डिटेल