Ghaziabad News: गाजियाबाद में यदि आप भी जमीन या प्लॉट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जल्दी कीजिए। हो सकता है कि सितंबर माह से गाजियाबाद में नए सर्किल रेट लागू हो जाए। इसके लिए जिलाधिकारी के आदेश पर निबंधन विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। आशंका है कि 2 माह बाद यानी सितंबर माह में गाजियाबाद में नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे। जिसके कारण जमीन और प्लॉट खरीदने महंगे हो जाएंगे।
निबंधन विभाग में शुरू किया सर्वे
नियम के अनुसार, हर साल शहर के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जाती है। जिसके लिए प्रशासन के निबंधन विभाग द्वारा हर साल ही सर्वे करने के बाद नए सर्किल रेट को लागू किया जाता है। पिछले वर्ष भी सितंबर माह में गाजियाबाद में नए सर्किल रेट लागू किए गए थे। इसके बाद इस वर्ष जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर नए सर्किल रेट लागू करने के लिए निबंधन विभाग द्वारा सर्वे शुरू किया गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रहा है कि इस साल भी सितंबर महीने में सर्किल रेट की बढ़ी हुई दरों को लागू कर दिया जाएगा।
सितंबर माह में नए सर्किल रेट लागू होने की संभावना
अधिकारियों के अनुसार, प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे के बाद नए सर्किल रेट को प्रकाशित करके उन पर आपत्तियां मांगी जाएगी। इसके बाद सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ही नहीं दरों को लागू किया जाएगा। सर्वे के दौरान प्रबंधन विभाग द्वारा पता लगाया जा रहा है कि हाल में जो सर्किल रेट लागू है, उनमें कितनी बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके अलावा सर्वे में पता लगाया जाएगा कि शहर के किन-किन इलाकों में सबसे अधिक जमीन खरीदी जा रही है और वहां पर क्या दाम है। इसी आधार पर नए सर्किल रेट तय किए जाएंगे। इसमें दो माह का समय लग सकत सकता है। इसके बाद सितंबर माह में नई दरों को लागू किया जा सकता है। ऐसे में नई दरों के लागू होने पर गाजियाबाद में जमीन और प्लॉट के रेट में बढ़ोतरी होगी हो जाएगी।