Ghaziabad News: राज्य कर विभाग द्वारा गाजियाबाद बॉर्डर पर टैक्स चोरी रोकने के लिए एक खास प्लान बनाया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा सर्वे करने के बाद 17 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन 17 स्थान को गुप्त रखा जाएगा, ताकि सीसीटीवी कैमरे को कोई नुकसान न पहुंचा सके। सीसीटीवी कैमरे के लिए विभाग द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जहां से अनुमति मिलते ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
कंट्रोल रूम से अधिकारी करेंगे निगरानी
ई-वे बिल के माध्यम से होने वाली गड़बड़ी के कारण राजस्व विभाग को होने वाले नुकसान को देखते हुए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। लगाए जाने वाले 17 सीसीटीवी कैमरा की निगरानी अधिकारी कंट्रोल रूम से करेंगे। यूपी गेट बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और महाराजपुर बोर्डर, भोपुरा के साथ-साथ आसपास के अन्य छोटे रास्तों पर भी इन कैमरों को लगाया जाएगा। ताकि बोर्डर के पास बने अन्य छोटे रास्तों से होकर टैक्स बचाने वाले मालवहक वाहनों पर नजर रखी जा सके।
17 गुप्त स्थानों पर कैमरें लगाने का प्लान
गाजियाबाद-दिल्ली के मुख्य बॉर्डर के आसपास कुछ ऐसे छोटे रास्ते हैं, जिनसे होकर दिल्ली या गाजियाबाद में प्रवेश किया जा सकता है। इसी को लेकर विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा था। जिसके बाद 17 जगह को चिन्हित कर यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। इसके अलावा गाजियाबाद से जुड़े अन्य बॉर्डर जैसे खोड़ा, बॉर्डर सूर्य नगर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर आदि पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्लान है। विभाग का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से टैक्स चोरी के मामलों में को काफी हद तक रोका जा सकता है। वहीं इन सीसीटीवी कैमरों को सुरक्षित रखने के लिए इनका स्थान भी गुप्त रखा जाएगा।