---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में जीडीए की बड़ी पहल, भीमाबाई अंबेडकर पार्क में बनेगी भव्य प्रतिमा और संविधान गैलरी

Bhimabai Ambedkar Park: गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में स्थित भीमाबाई अंबेडकर पार्क को अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा एक आधुनिक और सांस्कृतिक स्वरूप में बदलने की तैयारी की जा रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 20, 2025 22:42
Ghaziabad News, Ghaziabad Latest News, Ghaziabad ISBT, Airport, Sahibabad Bus Stand, GDA, Bhimabai Ambedkar Park, Vijay Nagar, Roadways Bus, गाजियाबाद न्यूज, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद आइएसबीटी, एयरपोर्ट, जीडीए, भीमाबाई अंबेडकर पार्क, विजय नगर
GDA

Bhimabai Ambedkar Park: गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में स्थित भीमाबाई अंबेडकर पार्क को अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा एक आधुनिक और सांस्कृतिक स्वरूप में बदलने की तैयारी की जा रही है. जीडीए ने पार्क के पुनर्विकास के लिए आरएफपी जारी करते हुए इसे संविधान स्मारक पार्क के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, तीन महीनों के भीतर पार्क नए रूप में तैयार हो सकता है. लगभग 1.8 हेक्टेयर में फैला यह पार्क लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है और यहां बच्चों के खेल उपकरण, बैठने की जगह और टहलने के मार्ग जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था. स्थानीय निवासियों की मांग पर अब इसके कायाकल्प का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी के पहले ISBT का गाजियाबाद में होगा निर्माण, अत्याधुनिक सुविधाओं से मिलेगा एयरपोर्ट जैसा अनुभव

---विज्ञापन---

भीमाबाई अंबेडकर की भव्य प्रतिमा की जाएगी स्थापित

गाजियाबाद नगर विधायक संजीव शर्मा की पहल पर जीडीए ने पार्क को संविधान स्मारक के रूप में विकसित करने की योजना को अंतिम रूप दिया है. विकास योजना के तहत पार्क में भीमाबाई अंबेडकर की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसमें उनके जीवन, संघर्ष और सामाजिक योगदान को विस्तार से दर्शाया जाएगा. इसका उद्देश्य लोगों, विशेषकर युवाओं, को उनके प्रेरक जीवन से परिचित कराना है. इसके अलावा एक संविधान गैलरी पथ, साहित्यिक मंडप, इंटरैक्टिव प्रदर्शनी और संविधान निर्माताओं की याद में पट्टिकाएँ भी लगाई जाएंगी, ताकि पार्क को ज्ञान और प्रेरणा का केंद्र बनाया जा सके.

20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

पार्क में सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक खुला मंच और सभागार भी बनाया जाएगा. जहां जनसभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. जिससे पार्क सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. कुल 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही इस परियोजना के लिए आरएफपी जारी कर दी गई है. प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन के अनुसार, विकास कार्य के लिए जल्द ही एक सक्षम एजेंसी का चयन किया जाएगा और इसके बाद निर्माण तेजी से शुरू होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-गाजियबाद में एलिवेटेड रोड पर बनेगा 35 फीट का विशाल समृद्धि द्वार, 4 चौराहों पर लगेंगे 20 फिट के Sculpture

First published on: Nov 20, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.