मनोज पाण्डेय, गाजीपुर
UP Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा यह साफ हो गया है। यहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अफजाल अंसारी चुनाव लड़ेंगे। उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने भी इसी सीट से नामांकन किया था लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया है। इसके बाद नुसरत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
गाजीपुर ब्रेकिंग
अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का पर्चा खारिज
---विज्ञापन---नुसरत के सपा प्रत्याशी के तौर पर भरे गए दोनों पर्चे निरस्त
अब गाजीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी होंगी नुसरत अंसारी
अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी#gazipur #latestnews #afzalansari @nusratansari… pic.twitter.com/bnWFeEOeRt
— India Voice (@indiavoicenews) May 15, 2024
बता दें कि अफजाल अंसारी ने गाजीपुर सीट से बीती 13 मई को नामांकन किया था। उनसे पहले नुसरत अंसारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। उनका नामांकन सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट (वैकल्पिक प्रत्याशी) के तौर पर था। उल्लेखनीय है कि नुसरत अंसारी माफिया डॉन से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की भतीजी हैं। वह मऊ विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड पांच बार विधायक चुने गए थे।
किसलिए खारिज हुआ नुसरत का नामांकन?
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 25 प्रत्याशियों ने 38 सेट में नामांकन दाखिल किया था। समीक्षा के बादग 14 के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं और 11 के स्वीकार किए गए हैं। अधिकारी का कहना है कि अगर मुख्य प्रत्याशी का नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है तो वैकल्पिक उम्मीदवार का नामांकन अपने आप रद्द हो जाता है। इसलिए नुसरत का नामांकन खारिज हो गया।
1 जून को होगी वोटिंग, 4 को आएगा रिजल्ट
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें यानी अंतिम चरण में होगी। 4 जून को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। इस सीट से भाजपा की ओर से पारसनाथ राय को तो बसपा ने डॉ. उमेश सिंह को टिकट दिया है। इस लोकसभा सीट से पिछला लोकसभा चुनाव अफजाल अंसारी ने बसपा के टिकट पर ही जीता था।